'सावरिया' के क्लाइमैक्स की शूटिंग में रणबीर को देखकर रो रहा था: संजय लीला भंसाली

फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने एक इंटरव्यू में बताया है कि फिल्म 'सावरिया' के क्लाइमैक्स की शूटिंग के दौरान अभिनेता रणबीर कपूर को देखकर वह रो रहे थे। भंसाली ने कहा, "यह मेरे द्वारा फिल्माए गए मेरे पसंदीदा सीन्स में से एक है। यह दिखाता है कि एक एक्टर क्या-क्या कर सकता है।" बकौल भंसाली, रणबीर शानदार अभिनेता हैं।

Load More