'साहब! मेरे बेटे को मार देगी बहू': एमपी में बेटे संग SP ऑफिस पहुंची महिला ने लगाई गुहार

छतरपुर (एमपी) में बेटे संग एसपी ऑफिस पहुंची एक महिला ने पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि उसकी बहू का अफेयर चल रहा है जो उसके बेटे को मरवा सकती है। महिला ने कहा, "न्यूज़ में देखा...आजकल बहुएं बेटों को मार देती हैं।" बकौल युवक, बीते माह शादी के बाद उसे पत्नी के अफेयर का पता चला।

Load More