'सर, आज मैं मारूंगा', वैभव ने ऐतिहासिक पारी खेलने से पहले ही साफ कर दिए थे अपने इरादे

आरआर के 14 वर्षीय ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने जीटी के खिलाफ ऐतिहासिक शतकीय पारी खेलने से पहले सोमवार सुबह अपने बचपन के कोच मनीष ओझा से बात की थी। 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक, कोच से वैभव ने कहा था, "सर, आज मैं मारूंगा।" इसपर कोच ने बोला था, "मारना पर विकेट मत देना, इत्मिनान से खेलना।"

Load More