'सर्व शिक्षा अभियान' के नाम से चल रही असली जैसी दिखने वाली फर्ज़ी वेबसाइट, सरकार ने किया आगाह
केंद्र सरकार ने लोगों को 'सर्व शिक्षा अभियान' के नाम से चल रही फर्ज़ी वेबसाइट को लेकर आगाह किया है जो बिल्कुल किसी असली आधिकारिक वेबसाइट की तरह दिखती है। पीआईबी फैक्ट चेक ने X पर बताया कि वेबसाइट 'https://sarvashikshabhiyan.in' फर्ज़ी है जो देश में अलग-अलग रोज़गार अवसर प्रदान करने का दावा कर रही है जबकि आधिकारिक वेबसाइट https://samagra.education.gov.in है।