'हॉन्टेड' गुड़िया एनाबेल के 'संरक्षक' बने यह कॉमेडियन, खरीदा पैरानॉर्मल खोजकर्ताओं का मकान
कॉमेडियन मैट राइफ ने पैरानॉर्मल खोजकर्ताओं एड और लोरेन वॉरेन के कनेक्टिकट वाले घर को खरीद लिया है जो ऑकल्ट म्यूज़ियम भी है। राइफ ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मैं अगले कम-से-कम 5 साल के लिए एनाबेल गुड़िया समेत पूरे हॉन्टेड कलेक्शन का कानूनी संरक्षक बन गया हूं।" राइफ ने बताया कि इस म्यूज़ियम के अंदर 750 'हॉन्टेड' चीज़ें हैं।