'हेरा फेरी 3' भले ही न बने लेकिन परेश-अक्षय के बीच दुश्मनी नहीं देखना चाहता: सुनील शेट्टी
फिल्म 'हेरा फेरी 3' से ऐक्टर परेश रावल के निकलने पर ऐक्टर सुनील शेट्टी ने कहा है, "यह फिल्म भले ही न बने लेकिन मैं परेश और अक्षय कुमार के बीच कोई दुश्मनी नहीं चाहूंगा।" उन्होंने कहा, "उम्मीद है कि चीज़ें ठीक हो जाएंगी।" बकौल रिपोर्ट्स, फिल्म के निर्माता अक्षय ने परेश से ₹25 करोड़ का हर्जाना मांगा है।