'हेरा फेरी 3' में वापसी के लिए ऐसे राज़ी हुए परेश रावल
फिल्म 'हेरा फेरी 3' के प्रोड्यूसर फिरोज़ नाडियाडवाला ने कहा है कि फिल्म के लिए अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी व परेश रावल को राज़ी करने में उनके भाई साजिद नाडियाडवाला और अहमद खान ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा, "अहमद ने अपना बहुत सारा निजी समय मामले को सुलझाने में लगाया।" फिरोज़ ने कहा, "अक्षय जी का भी सपोर्ट मिला।"