'हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम' की लिस्ट में शामिल होने को लेकर दीपिका ने जताया आभार
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए 'हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम' 2026 की लिस्ट में उनका नाम शामिल किए जाने पर आभार प्रकट किया है। दीपिका, वॉक ऑफ फेम से सम्मानित किए जाने वाली पहली भारतीय ऐक्ट्रेस होंगी। गौरतलब है कि इस लिस्ट में दुनियाभर की 35 मशहूर शख्सियत शामिल हैं जिसका एलान बुधवार को किया गया।