'हर-हर महादेव' के जयकारे के साथ शुरू हुई कैलाश मानसरोवर यात्रा, रवाना हुआ पहला जत्था
'हर-हर महादेव' के जयकारे के साथ कैलाश मानसरोवर यात्रा की शुक्रवार को शुरुआत हो गई। विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने एक कार्यक्रम के बाद यात्रा के पहले जत्थे को रवाना किया। गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के दौरान से ही यह यात्रा बंद कर दी गई थी लेकिन अब 5 साल बाद तीर्थयात्रा फिर से शुरू हुई है।