1-2 नहीं बल्कि 13 रिमोट IT जॉब कर US में सैलून वर्कर ने कमाए ₹8 करोड़

अमेरिका में एमपीएन वॉन्ग नामक नेल सलून वर्कर ने 2021-2024 तक अलग-अलग अमेरिकी आईटी कंपनियों में 13 रिमोट जॉब्स कर वेतन के रूप में $970,000 (लगभग ₹8 करोड़) से अधिक कमाए हैं। वॉन्ग को अधिकतम 20 साल जेल की सज़ा हो सकती है। बकौल फॉर्च्यून, वॉन्ग के सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट टास्क चीन में बैठे उत्तर कोरियाई ऑपरेटिव्स कर रहे थे।

Load More