1 अप्रैल से भारत में किन कारों की बिक्री हुई बंद?

भारत में 1 अप्रैल, 2023 से वाहनों के लिए नए उत्सर्जन नियम लागू किए गए हैं जिसके तहत वाहन निर्माताओं को गाड़ियों का रियल टाइम उत्सर्जन डेटा उपलब्ध करवाना होगा। इसके कारण निसान किक्स, होंडा सिटी फोर्थ जेनरेशन व डब्ल्यूआर-वी, महिंद्रा मराज़ो व केयूवी100, रेनॉल्ड क्विड 800 और मारुति सुज़ुकी ऑल्टो-800 सहित कई गाड़ियों की बिक्री बंद की गई है।

Load More