1 जून से यूके में डिस्पोज़ेबल वेप्स पर लगा प्रतिबंध
यूके में 1 जून, 2025 से डिस्पोज़ेबल व सिंगल यूज़ वेप्स (एक तरह का ई-सिगरेट) पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जूनियर पर्यावरण मंत्री मैरी क्रेघ ने कहा, "सिंगल यूज़ वेप्स ने हमारे बच्चों को निकोटीन की लत लगा दी है।" रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रतिबंध का उल्लंघन करते हुए पकड़े जाने पर $269 (लगभग ₹23,000) का जुर्माना लगाया जाएगा।