10 मिनट तक बिना पायलट उड़ता रहा जर्मनी से स्पेन जा रहा प्लेन, अंदर बैठे थे 199 यात्री
लुफ्थांसा एयरलाइन ने कहा है कि पिछले साल फरवरी में फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) से सेविले (स्पेन) जा रही उसकी एक फ्लाइट में को-पायलट के बेहोश हो जाने के बाद विमान 10 मिनट तक ऑटोपायलट मोड पर उड़ता रहा। बकौल एयरलाइन, मुख्य पायलट उस वक्त वॉशरूम गए हुए थे। एयरबस ए321 विमान में 199 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स सवार थे।