10 वर्षीय बच्ची ने 17 दिन अनशन कर यूपी में गांव से हटवाया शराब का ठेका

आगरा (यूपी) से 25 किलोमीटर दूर कौलारा कलां गांव में वंशिका नामक 10-वर्षीय बच्ची ने 17 दिन अनशन कर गांव से शराब का ठेका हटवा दिया है। बकौल वंशिका, ठेका खुलने से महिलाओं संग अभद्रता व छेड़छाड़ की घटनाएं होती थीं। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने गांव का दौरा कर अधिकारियों को ठेका हटाने का निर्देश दिया।

Load More