10 सेकंड में ₹700000 करोड़ स्वाहा, Sensex के सभी शेयर लाल
ईरान और इज़रायल में जंग के माहौल के बीच एशियाई मार्केट ढह गए हैं। घरेलू मार्केट में बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों ही औंधे मुंह गिरे हैं। शेयर मार्केट खुलते ही निवेशकों की पूंजी ₹7,09,542.76 करोड़ घट गई। वहीं, सेंसेक्स पर लिस्टेड सभी 30 शेयर लाल हैं और सबसे अधिक गिरावट फिलहाल कोटक बैंक और अदाणी पोर्ट्स में है।