10 सितंबर को क्यों मनाया जाता है 'विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस'?
हर साल 10 सितंबर को दुनियाभर में 'विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस' मनाया जाता है जिसका उद्देश्य वैश्विक स्तर पर आत्महत्याओं को रोकने के लिए जागरूकता बढ़ाना, करुणा को बढ़ावा देना और सामूहिक कार्रवाई को प्रोत्साहित करना है। इसकी शुरुआत 2003 में इंटरनेशनल असोसिएशन फॉर सुसाइड प्रिवेंशन (आईएएसपी) द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के साथ मिलकर की गई थी।