10 साल की बच्ची की हत्या करने वाले किशोर ने कागज़ पर तैयार किया था प्लान, ऐसे आया आइडिया

हैदराबाद में 10-वर्षीय बच्ची को 18 बार चाकू मारकर उसकी हत्या करने वाले 10वीं के छात्र (किशोर आरोपी) ने पेपर पर प्लान तैयार किया था। उसके लिखा था कि चोरी कैसे करनी है और चोरी करते हुए किसी ने देख लिया है तो क्या करना है। बकौल पुलिस, उसे ओटीटी प्लैटफॉर्म्स पर क्राइम कंटेंट देखकर वारदात का आइडिया आया था।

Load More