10 साल में बन जाएंगे करोड़पति, इस्तेमाल करें SIP में निवेश की यह स्ट्रैटेजी
म्यूचुअल फंड्स के एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर कोई निवेशक हर महीने ₹45,000 का एसआईपी करता है तो 10 साल में उसके पास ₹1 करोड़ का फंड तैयार हो सकता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, एसआईपी के तहत निवेशक 10 साल में कुल ₹54 लाख निवेश करेंगे जिस पर उन्हें करीब ₹47 लाख का रिटर्न मिलेगा और कुल फंड ₹1,00,81,615 हो जाएगा।