100 किलो की थी तब बॉडी-शेमिंग नहीं झेली, अब आधी रह गई हूं तो मोटी बोलते हैं: ज़रीन

अभिनेत्री ज़रीन खान ने बॉलीवुड में बॉडी-शेमिंग झेलने को लेकर कहा है, "जब 100 किलोग्राम से अधिक वज़न था तब बॉडी-शेमिंग नहीं झेली...अब जब इसका आधा वज़न रह गया है, तो वे मुझे मोटी बोलते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "इंडस्ट्री में कई लोग बॉडी-शेमिंग को गलत बताते हैं लेकिन जब वे फिल्म बनाते हैं, तब ज़ीरो-साइज़ वाली लड़कियां चाहते हैं।"

Load More