100 साल पुरानी साड़ी से बना गाउन पहनकर नताशा पूनावाला ने मेट गाला 2025 में की शिरकत

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कार्यकारी निदेशक नताशा पूनावाला ने मेट गाला 2025 में मनीष मल्होत्रा द्वारा डिज़ाइन किया गया गाउन पहना। उनकी ड्रेस को दो पारसी गारा साड़ियों से तैयार किया गया था जिनमें से एक साड़ी 100 वर्ष पुरानी है। तस्वीरों में वह शनैल का एक मिनिएचर बैग लिए व एमराल्ड रिंग पहने हुए नज़र आईं।

Load More