1000°C हो गया था तापमान, पक्षियों को भी भागने का नहीं मिला समय: अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर SDRF

एसडीआरएफ के एक अधिकारी ने बताया है कि अहमदाबाद में एअर इंडिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान के अंदर और आसपास का तापमान लगभग 1,000°C तक पहुंच गया था जिससे बचाव अभियान बेहद मुश्किल हो गया। उन्होंने कहा, "यह इतना जल्दी हुआ कि कुत्तों और पक्षियों को भी भागने का समय नहीं मिला।" हादसे में 265 लोगों की मौत हो चुकी है।

Load More