108 बार ही क्यों किया जाता है मंत्रों का जाप?

मान्यताओं के मुताबिक, ब्रह्मांड के 12 भाग हैं जिसमें 9 ग्रह हैं और इनका गुणा करने पर संख्या 108 होती है। इसके अलावा 27 नक्षत्र हैं और प्रत्येक के 4 चरण हैं जिनका गुणा करने पर भी संख्या 108 आती है। इन्हीं कारणों से माला में 108 मोती होते हैं और मंत्रों का जाप भी 108 बार किया जाता है।

Load More