10-वर्षीय बच्चे के गले में 2 दिन अटकी रही चिकन की हड्डी, फूड पाइप में हुआ छेद
हैदराबाद के एक 10-वर्षीय बच्चे के गले में चिकन की हड्डी अटक गई, जिसके बाद उसके फूड पाइप (ईसोफेगस) में छेद हो गया। बच्चे को दो दिन बाद अस्पताल ले जाया गया। ईसोफेगस से हड्डी निकालने के बाद डॉक्टरों ने एंडोस्कोपिक क्लिपिंग की। डॉक्टरों ने बताया कि स्टंट डालने के बाद उसका फूड पाइप पूरी तरह से काम करने लगा।