11 की उम्र में शादी, 20 में पिता बने; 21 साल में राजस्थान के छोरे ने पास कर ली थी NEET

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ निवासी रामलाल ने अपने 5वें प्रयास में 2023 में एनईईटी यूजी की प्रवेश परीक्षा पास की थी लेकिन उनका यहां तक का सफर आसान नहीं था। 11-साल की उम्र में रामलाल की शादी करवा दी गई थी और उनके पिता उनकी पढ़ाई के खिलाफ थे। 20-साल की उम्र में रामलाल एक बच्ची के पिता बन गए थे।

Load More