11 सितंबर से खुलेगा यह IPO, ग्रे मार्केट में अभी से 107% फायदे पर शेयर; जानें प्राइस बैंड

Airfloa रेल टेक्नोलॉजी का आईपीओ निवेश के लिए 11 सितंबर से 15 सितंबर तक खुलेगा। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर ₹150 के प्रीमियम पर पहुंच गए हैं यानी कंपनी के शेयर लिस्टिंग के समय अपने निवेशकों को 107.14% तक का रिटर्न दे सकते हैं। वहीं, इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹133-140 प्रति शेयर तय किया गया है।

Load More