11000 इलेक्ट्रिक बस बनाने का मिला ऑर्डर, इस कंपनी के शेयरों में आई 8% की उछाल
इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी जेबीएम ऑटो लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में शुक्रवार को 8% से अधिक की तेज़ी दिखी। शेयरों में यह उछाल उसकी सब्सिडयरी को मिला एक बड़ा इंवेस्टमेंट है। दरअसल, जेबीएम इकोलाइफ मोबिलिटी को इंटरनैशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन से $100 मिलियन का इनवेस्टमेंट मिला है। मौजूदा समय में कंपनी के पास 11,000 बस के ऑर्डर हैं।