117% बढ़ा डिफेंस कंपनी डेटा पैटर्न्स इंडिया का रेवेन्यू, डिविडेंड का किया एलान

चौथी तिमाही में डिफेंस सेक्टर की कंपनी डेटा पैटर्न्स इंडिया लिमिटेड का रेवेन्यू सालाना आधार पर 117% से ज़्यादा बढ़कर ₹396.21 करोड़ हो गया है। वहीं, बीती तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹114.08 करोड़ रहा जो एक साल पहले समान अवधि के मुनाफे ₹71.10 करोड़ से 60.45% ज़्यादा है। कंपनी ने ₹7.90/शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है।

Load More