11A सीट पर बैठे थाई सिंगर की भी एअर इंडिया यात्री की तरह प्लेन क्रैश में बची थी जान
थाईलैंड के सिंगर रुआंगसक लॉयचुसक ने बताया है कि अहमदाबाद प्लेन क्रैश के एकमात्र बचे यात्री विश्वास कुमार की तरह ही 11A-सीट पर बैठे होने के चलते उनकी भी जान बची थी। 1998 में रुआंगसक थाई एयरवेज़ की उड़ान TG261 में थे जो लैंडिंग के दौरान दलदल में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी और रुआंगसक दलदल में कूदकर बच गए थे।