12 दिन में 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगी यह भारत गौरव ट्रेन; जाने पैकेज की डिटेल्स

आईआरसीटीसी खास पैकेज के तहत भारत गौरव ट्रेन से 18-नवंबर से 12-दिन की यात्रा कराएगी जिसमें ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, नागेश्वर, सोमनाथ, त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर और घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन होंगे। ट्रेन ऋषिकेश से चलेगी और हरिद्वार, लखनऊ, कानपुर समेत स्टेशनों से बोर्डिंग सुविधा मिलेगी। किराया स्लीपर क्लास के लिए ₹24,100, 3AC के लिए ₹40,890 और 2AC के लिए ₹54,390 रखा गया है।

Load More