12 मई से शुरू हो रहे सप्ताह में खुलेंगे 2 नए IPO, 2 कंपनियां होंगी लिस्ट

12 मई से शुरू हो रहे सप्ताह में 2 नए आईपीओ खुलने जा रहे हैं और ये दोनों एसएमई सेगमेंट के हैं। मेनबोर्ड सेगमेंट में ना कोई नया आईपीओ है और ना ही कोई कंपनी लिस्ट होने वाली है। वहीं, नए सप्ताह में 2 कंपनियां श्रीजी डीएलएम और मनोज ज्वेलर्स लिस्ट होने जा रही हैं जो एसएमई सेगमेंट की हैं।

Load More