12 साल पहले किसने लीक की थीं कटरीना-रणबीर की छुट्टियों की तस्वीरें? हुआ बड़ा खुलासा

बॉलीवुड पैपराज़ी मानव मंगलानी ने खुलासा किया है कि इबिज़ा में ऐक्टर रणबीर कपूर और ऐक्ट्रेस कटरीना कैफ की छुट्टियों की प्राइवेट तस्वीरें दोनों के किसी करीबी व्यक्ति ने 2013 में लीक की थीं। हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्हें उस व्यक्ति का नाम नहीं पता है। कटरीना ने इस वाकये के बाद एक ओपन लेटर लिखकर नाराज़गी व्यक्त की थी।

Load More