12000 लोगों की छंटनी के एलान के बाद टूटे TCS के शेयर, 5 मिनट में गंवाए ₹18,250 करोड़

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ (टीसीएस) के 12,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने के एलान के बाद कंपनी के शेयर सोमवार को 1.5% तक गिर गए। इसके साथ ही टीसीएस का बाज़ार पूंजीकरण बाज़ार खुलने के बाद 5 मिनट में ₹18,250 करोड़ से अधिक गिर गया। टीसीएस के शेयर पिछले सत्र में ₹3134.35 के भाव पर बंद हुए थे।

Load More