13 फरवरी को 'विश्व रेडियो दिवस' क्यों मनाया जाता है?
13 फरवरी को 'विश्व रेडियो दिवस' मनाया जाता है। रेडियो ने दुनियाभर में लोगों को जोड़ने, सूचना प्रसारण और मनोरंजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और इसी भूमिका को सम्मान देने के लिए हर साल 13 फरवरी को यह मनाया जाता है। गौरतलब है कि 1946 में इसी दिन संयुक्त राष्ट्र रेडियो (यूएन रेडियो) की स्थापना भी हुई थी।