13 साल बाद रियल एस्टेट कंपनी DLF ने मुंबई में की वापसी, शेयरों में दिखी तेज़ी
दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ लिमिटेड मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (महाराष्ट्र) के अंधेरी वेस्ट में 13 साल बाद अपना पहला प्रोजेक्ट लॉन्च करने वाली है। बकौल रिपोर्ट्स, इस प्रोजेक्ट में कंपनी ₹900 करोड़ का निवेश कर सकती है। इस खबर के बाद गुरुवार को शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर लगभग 1.3% उछलकर ₹856 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया।