139 साल पुरानी कंपनी Del Monte Foods ने दिवालियापन के लिए दी अर्ज़ी

139-वर्ष पुरानी अमेरिका स्थित कंपनी डेल मोंटे फूड्स ने दिवालियापन के लिए अर्ज़ी दी है। कंपनी के सीईओ ग्रेग लॉन्गस्ट्रीट ने कहा, "हमने तय किया कि...अदालत की निगरानी में बिक्री प्रक्रिया हमारी वापसी को तेज़ करने का सबसे प्रभावी तरीका है।" कंपनी को बिक्री प्रक्रिया के दौरान सामान्य रूप से काम करने के लिए $912.5 मिलियन का ऋण मिला है।

Load More