14 साल के अनुभव वाला ग्राफिक डिज़ाइनर नौकरी खोने के बाद मुंबई में चला रहा ऑटो रिक्शा
मुंबई में नौकरी से निकाले जाने के बाद 14-साल के अनुभव वाला एक ग्राफिक डिज़ाइनर ऑटो रिक्शा चलाकर गुज़ारा कर रहा है। कमलेश कामतेकर नामक शख्स ने लिंक्डइन पर बताया, "मैंने दोस्तों के रेफरल समेत...कई जगह आवेदन किया लेकिन असफलता मिली...मैंने कम सैलरी में किसी और के लिए काम करने के बजाय...अपनी डिज़ाइनिंग स्किल छोड़कर ऑटो रिक्शा चलाना चुना।"