14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने सर्वाधिक स्ट्राइक रेट के मामले में दिग्गजों को छोड़ा पीछे
आरआर के 14-वर्षीय ओपनर वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 में सर्वाधिक स्ट्राइक रेट (कम-से-कम 50 गेंद खेलने के बाद) वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। वैभव ने रविवार को पीबीकेएस के खिलाफ 40(15) रन बनाए और उन्होंने आईपीएल 2025 में 219.10 के स्ट्राइक रेट से 89 गेंदों पर 195 रन बनाए हैं। उनके बाद निकोलस पूरन (200.98) और टिम डेविड (193.75) हैं।