14-वर्षीय लड़की को अगवा करने के आरोप में यूपी में उसका शिक्षक गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, मथुरा (उत्तर प्रदेश) में कथित तौर पर स्कूल जाने के दौरान रास्ते से अगवा की गई 14-वर्षीय एक लड़की शनिवार को हापुड़ ज़िले में अपने शिक्षक के घर मिली। पुलिस ने बताया है कि मुकदमा दर्ज होने पर आरोपी शिक्षक के फोन की लोकेशन के ज़रिए उसका पता लगाया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।