1.5 टन टमाटर और रेत से सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने बनाई सैंटा क्लॉज़ की कलाकृति

सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने क्रिसमस के मौके पर गोपालपुर बीच (ओडिशा) पर रेत और 1.5 टन टमाटर से सैंटा क्लॉज़ की कलाकृति बनाई है और उसका वीडियो शेयर किया है। पटनायक ने बताया कि यह कलाकृति 27 फीट ऊंची और 60 फीट चौड़ी है जिसे उन्होंने अपने छात्रों की मदद से तैयार किया है।

Load More