15 महीने के इंतज़ार के बाद भारत पहुंची अपाचे हेलीकॉप्टर की पहली खेप, क्या है इसकी खासियत?
15 महीने के इंतज़ार के बाद अपाचे हेलीकॉप्टर की पहली खेप भारत पहुंची है। गाइडेड हेलफायर मिसाइल, रॉकेट पॉट्स और 30 मिमी चेनगन से लैस यह लड़ाकू विमान 70 मिमी की 76 रॉकेट ले जा सकता है और 625 राउंड/मिनट फायर कर सकता है। इसमें नाइट विज़न सिस्टम हैं जो रात में और खराब मौसम में हमला कर सकता है।