15 वर्षीय बेटी का हरियाणा में मां ने ही प्रेमी से कराया रेप, हत्या को हादसा दिखाने की कोशिश की
कैथल (हरियाणा) में एक महिला ने अपनी 15-वर्षीय बेटी का प्रेमी से कथित तौर पर रेप करवाया और बेहोशी के लिए दी गई दवा के ओवरडोज़ से किशोरी की मौत होने के बाद हत्या को हादसा दिखाने की कोशिश की। पुलिस ने किशोरी की मां, उसके प्रेमी और एक सहेली सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।