15 साल की उम्र में मिलियनेयर बना बच्चा, 7 वर्ष की उम्र में बनाए कार्ड गेम को बेचकर हुआ मालामाल
अमेरिका में एलेक्स बटलर नामक लड़का 15-वर्ष की उम्र में मिलियनेयर बन गया है। लड़के ने 7-वर्ष की उम्र में 'टैको बनाम बरिटो' नामक कार्ड गेम बनाया था जिसे उसने एक टॉय फर्म को बेच दिया है। सौदे की रकम का खुलासा नहीं हुआ लेकिन गेम की अबतक 15 लाख प्रतियां बिक चुकी हैं जिसकी कीमत एमेज़ॉन पर $20 है।