155-165 किमी/घंटा की स्पीड से होगा 'अम्फान' का लैंडफॉल, नासा व आईएमडी ने जारी की तस्वीरें

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि चक्रवात 'अम्फान' बुधवार दोपहर से शाम के बीच दीघा (पश्चिम बंगाल) और हटिया (बांग्लादेश) से गुज़रेगा और इसका लैंडफॉल दोपहर से शुरू होगा। बतौर आईएमडी, चक्रवात 155-165 किमी/घंटा की स्पीड से लैंडफॉल कर सकता है। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा और आईएमडी ने 'अम्फान' की सैटेलाइट तस्वीरें भी जारी की हैं।

Load More