16 जून से शुरू सप्ताह में 6 नए IPO होंगे इश्यू, 5 कंपनियां बाज़ार में होंगी लिस्ट
16 जून से शुरू हो रहे सप्ताह में 6 नए आईपीओ प्राइमरी मार्केट में दस्तक देंगे जिनमें आरिसिनफ्रा सॉल्यूशंस, समय प्रोजेक्ट सर्विसेज़, ओसवाल पंप्स, पाटिल ऑटोमेशन, एपेल्टोन इंजीनियर्स और मायाशील वेंचर्स का नाम शामिल है। वहीं, इस हफ्ते पांच कंपनियों की लिस्टिंग भी होगी जिनमें से कुछ में सोमवार-मंगलवार तक पैसा लगाया जा सकता है।