16 साल की जी कमलिनी बनीं WPL के इतिहास में सबसे कम उम्र की करोड़पति
विकेटकीपर-बल्लेबाज़ जी कमलिनी डब्ल्यूपीएल में सबसे कम उम्र की करोड़पति बन गई हैं। 16-वर्षीय कमलिनी को डब्ल्यूपीएल-2025 नीलामी में एमआई ने ₹1.6 करोड़ में खरीदा है। उनका बेस प्राइस ₹10 लाख था और उनके लिए डीसी ने भी बोली लगाई। तमिलनाडु की कमलिनी ने घरेलू अंडर-19 विमेन्स टी20 ट्रॉफी-2024 में सर्वाधिक रन बनाने की सूची में दूसरे नंबर पर थीं।