160 अफगानी ट्रकों को मिली स्पेशल एंट्री, अटारी बॉर्डर से सूखे मेवे-नट्स लेकर आएंगे भारत
अफगानिस्तान के 160 ट्रकों को अटारी-वाघा सीमा के रास्ते विशेष अनुमति पर भारत आने की अनुमति दी गई है जिनमें सूखे मेवे और नट्स जैसे सामान हैं। भारत ने यह कदम अफगानिस्तान के साथ हाल ही में हुई पहली राजनीतिक बातचीत के बाद उठाया है। गौरतलब है, पहलगाम हमले के बाद भारत ने अटारी-वाघा सीमा को बंद कर दिया था।