169 गुना बोली मिलने के बावजूद संपत एल्युमिनियम की हुई फ्लैट लिस्टिंग, लगा लोअर सर्किट

संपत एल्युमिनियम के शेयर की बुधवार को बीएसई के एसएमई प्लैटफॉर्म पर फ्लैट लिस्टिंग हुई। कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस ₹120 पर ही लिस्ट हुए जबकि इसे 169 गुना से अधिक बोली मिली थी। कंपनी के शेयर लिस्ट होते ही 5% गिरकर ₹114 के लोअर सर्किट पर पहुंचे। कंपनी का आईपीओ के ज़रिए ₹30.53 करोड़ जुटाने का लक्ष्य था।

Load More