16वीं सदी की राजों की बावली को दिल्ली में संरक्षण कार्य के बाद जनता के लिए खोला गया
दिल्ली के महरौली पुरातत्व पार्क में स्थित 16वीं सदी की 'राजों की बावली' को संरक्षण कार्य के बाद जनता के लिए खोल दिया गया है। यह संरक्षण परियोजना भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा विश्व स्मारक निधि भारत व टीसीएस फाउंडेशन के सहयोग से शुरू की गई थी। अधिकारियों के मुताबिक, लोदी वंश के दौरान 1506 के आसपास इसका निर्माण हुआ था।