17 साल में हुई सफल मगर घरवालों ने जबरन करा दी शादी, 19 साल में बेटी संग भाग गई थी यह ऐक्ट्रेस

पीके व सरकार जैसी फिल्मों और कई धारावाहिकों में दिख चुकीं ऐक्ट्रेस रुखसार रहमान 17-साल की उम्र में फिल्मी करियर में सफल हो गई थीं लेकिन घरवाले इसके खिलाफ थे और जबरन उनकी शादी करवा दी थी। रुखसार ने बताया कि वह 19-साल की उम्र में अपनी 8-माह की बेटी संग घर से भाग गई और दोबारा फिल्मी करियर बनाया।

Load More