18 में से 17 डिफेंस शेयर धड़ाम; GRSE, BDL और मझगांव डॉक के भाव 5% तक टूटे
डिफेंस इंडेक्स में शामिल 18 शेयरों में से 17 शेयर बुधवार को धड़ाम हो गए। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स ऐंड इंजीनियर्स, भारत डायनेमिक्स और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स जैसे दिग्गज डिफेंस शेयरों में 5% तक गिरावट देखने को मिली जबकि साइएंट डीएलएम के शेयर में 3% से अधिक की तेज़ी देखी गई। बकौल मार्केट एनालिस्ट्स, गिरावट के पीछे मुख्य वजह मुनाफावसूली है।